अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा (पंजी) के पं० वैद्य गोपाल दत्त शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

गाजियाबाद। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प० महामना मोहन मालवीय द्वारा सन् 1939 में स्थापित अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक जे०के०जी० इन्टरनेशनल स्कूल, इन्दिरापुरम गाजियाबाद में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव हेतु सम्पन्न हुई। चुनाव अधिकारी पं० आर० के० शर्मा एवं सहायक चुनाव अधिकारी डा० एस० कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु मात्र एक नामांकन प्राप्त हुआ है, जो वैध पाया गया। तदोपरान्त पं० गोपाल दत्त शर्मा को महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की गई। महासभा के सभी सदस्यों द्वारा करतलध्वनि से स्वागत किया गया एवं नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी गई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पं० गोपाल दत्त शर्मा (वैद्य जी) द्वारा समाज को शक्ति प्रदान करने सभी को एकजुट होने तथा सभी ब्राह्मण सभाओं को एक मिलकर काम करने का आवाहन किया गया तथा ब्राह्मणों के हित में तन मन धन से कार्य करने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर समस्त भारत से आये राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा महासभा की पूर्व कार्यकारिणी को भंग करते हुए बताया गया कि जल्द ही नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जायेगी ताकि महासभा पूर्ण शक्ति के साथ कार्य कर सकें।
इस अवसर पर पंडित दिग्विजय दीक्षित, जे०के गौड़, आचार्य विशन कौशिक, तरुण मिश्रा, हरिओम शर्मा, जयनन्द शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, नरेश पाल कौशिक, देवेन्द्र भारद्वाज, सुभाष शर्मा, पीताम्बर शर्मा, देवदत्त शर्मा (बुलन्दशहर), ज्ञान चन्द्र शर्मा (हापुड़), बी०डी० शर्मा, राधेश्याम कौशिक, बृज मोहन शर्मा, देवदत्त शर्मा (दिल्ली), जे०पी० भारद्वाज (हरियाणा), राजेन्द्र शर्मा (पंजाब), आर०के० शर्मा (उत्तराखण्ड), सुनील दत्त भारद्वाज (चण्डीगढ़). एल०डी० शर्मा (राजस्थान), गोपाल झा (बिहार), सुजाय बनर्जी (पश्चिम बंगाल), डा. सूरत कुमार पाण्डेय, अमरेन्द्र पाढ़ी (उड़ीसा), विनोद कुमार शर्मा (झारखण्ड), डा० सीता रमण राम शास्त्री (केरल), परमेश्वर दयाल (तेलंगाना), राज कुमार शर्मा (जम्मू कश्मीर), जगननिधि शर्मा (राजस्थान), प्रदीप भाई दुबे, प्रशान्त कौशिक (गुजरात), मनोहर चौधरी, गीता पाण्डे (मध्य प्रदेश), आनन्द पाठक (छत्तीसखण्ड) सभी ने नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी।

Related Posts

Scroll to Top