अल्वी फिल्मस प्रोडेक्शन की ओर से ‘एक शाम वतन के शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन

नई दिल्ली। अल्वी फिल्मस प्रोडेक्शन की ओर से लक्ष्मी नगर स्थित निर्माण विहार में ट्रिपल एस स्टूडियो में आयोजित ‘एक शाम वतन के शहीदों के नाम’ सिंगिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नामचीन गायकों ने अपनी गायकी से शमा बांध दिया। विशेष तौर पर सिंगर साक्षी ने ‘ए मेरे वतन के लोगों’ गाने से सभी श्रोताओं की आखें नम कर दी। इस अवसर पर वीवीआईपी गेस्ट इंडियन फेडरेशन आफ स्माल एन्ड मीडियम न्यूजपेपर्स एसोसिशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय रेलवे खानपान वैलफेयर एशोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता, अमित राय एवं सीमा डोगरा इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि रहे।

कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर इंडियन फेडरेशन आफ स्माल एन्ड मीडियम न्यूजपेपर्स एसोसिशन के कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार एम.इकबाल, हिन्द आत्मा ग्रुप के सम्पादक अशोक कौशिक, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश पाण्डेय एडवोकेट विनीत गौड, सत्यम लाईव समाचार—पत्र के सम्पादक एवं पत्रकार योगेश कश्यप, ट्रू बिग डील के डायरेक्टर गौरव बालियान, बलजीत पाल, जितेन्द्र सिंह, जतिन भारतीय समाचार—पत्र के सम्पादक सावन गोयल, धर्मेन्द्र तोमर चीफ पेटर्न रहे।
अस अवसर पर सभी अतिथियों ने कार्यक्रम संयोजक जेडी सोनू एवं विरेन्द्र गौतम को सफल कार्यक्रम हेतु शुभकामनाऐं प्रेषित की।

इस अवसर पर आमंत्रित गायकों में पवन शर्मा, समर खान, योगेश मलिक, नासिर खान, सरताज आलम, हुमा खान, सोनू चन्देल, आर.सी. सागर, अशोक लहोरिया, अबरार कुरेशी, हरविन्द्र मलिक, इन्द्रपाल इन्स्पेक्टर दिल्ली पुलिस, राजा भार्गव, विनोद कुमार, धर्म सिंह सब इंस्पेक्टर आदि रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अजय सक्सैना ने किया।

Related Posts

Scroll to Top