आम बजट की जितनी तारीफ की जाए, वो कम है: मंजुला गुप्ता

  • अपने विभिन्न बजटीय प्रावधानों के माध्यम से वित्त मंत्री ने अमीर-गरीब, युवा-वृद्ध, उद्यमी-कर्मचारी सबका दिल जीत लिया है।

गाजियाबाद (हिन्द आत्मा डॉट कॉम)। भाजपा नेत्री और वार्ड नम्बर 81 की पार्षद मंजुला गुप्ता ने आम बजट 2023-24 की सराहना करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि अपने विभिन्न बजटीय प्रावधानों के माध्यम से उन्होंने अमीर-गरीब, युवा-वृद्ध, उद्यमी-कर्मचारी सबका दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग को वर्षों बाद आयकर स्लैब में छूट मिली है, जिससे वे भी उत्साहित हैं।

श्रीमती गुप्ता ने बताया कि वित्त मंत्री ने रक्षा बजट बढ़ाकर बहुत ही अच्छा कार्य किया है, क्योंकि इससे देश की सीमाएं सुरक्षित रहेंगी। वहीं, इंफ्रास्ट्रक्चर व्यय में आशातीत बढ़ोतरी की है, जिससे उद्योग-धंधों का विकास होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स लिमिट 7 लाख रुपये होने, 5जी रिसर्च के लिए 100 नए लैब बनवाने, पर्यटन पर विशेष फोकस करने, नगर निगम द्वारा अपने बांड ला सकने, 50 नए एयरपोर्ट बनवाने और एमएसएमई के लिए 9000 करोड़ रुपये के प्रावधान करने से देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि पैन कार्ड पहचान पत्र के लिए मान्य होगा। ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर हेतु 75000 करोड़ रुपये दिए गए हैं, 10 हज़ार करोड़ अर्बन डेवलपमेंट पर खर्च होंगे, 2.4 लाख करोड़ रेलवे पर खर्च होंगे, 157 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, इसके साथ ही 140 नर्सिंग कॉलेज भी खुलेंगे। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को एक नई रफ्तार मिलेगी। उन्होंने बताया कि अमृत काल का यह पहला आम बजट है, जो यह जाहिर करता है कि देश की दिन दूना, रात चौगुनी तरक्की होने वाली है। देश आत्मनिर्भर बनने वाला है।

उन्होंने बताया कि बजुर्गों की सेविंग लिमिट 30 लाख की जाने, महिलाओं को दो वर्ष की 2 लाख की सेविंग पर 7.5 प्रतिशत ब्याज देने, मासिक आय खाता की लिमिट 4.5 लाख से बढ़ाकर 9 लाख करने, टीवी, मोबाइल, ई-कार, खिलौने और साइकिल सस्ते होने से बहुत लोग खुश हैं। वहीं, गोल्ड, प्लेटिनम, चांदी, सिगरेट, किचन चिमनी आदि के दाम महंगे होने से थोड़ा झटका लगा है, जिसे वो हंसते-हंसते झेल लेंगे।

फोटोकैप्शन:- मंजुला गुप्ता, पार्षद, वार्ड नम्बर 81, शक्ति खंड, इंदिरापुरम।

Related Posts

Scroll to Top