उत्थान समिति के तत्वावधान में गांधी- एक सोच, एक जागृति-2002′ का आयोजन

 

गाज़ियाबाद (हिन्द आत्मा न्यूज़ )-   उत्थान समिति के तत्वधान में ‘गांधी- एक सोच, एक जागृति 2022’ का आयोजन 28 अक्टूबर को लोहिया नगर स्थित, हिंदी भवन में किया जा रहा है।  उत्थान समिति के अध्यक्ष व पर्यावरणविद सत्येंद्र सिंह ने गुरुवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 8 अक्टूबर को अपराहन 2:00 बजे स्वच्छता रैली निकलने से होगी। ‘स्वच्छता रैली-ग़ज़ब गाजियाबाद’ के नाम से निकलने वाली यह रैली 8 अक्टूबर के दोपहर बाद 2.00 बजे महाराणा प्रताप चौक, अवंतिका, शास्त्री नगर से प्रारंभ होगी। करीब दो घंटे तक निकलने वाली यह रैली सायं 4.00 बजे लोहिया नगर स्थित हिन्दी भवन पहुंचेगी। हिंदी भवन में सायं 4:00 बजे से अनेक कार्यक्रम होंगे। यहां सबसे पहले ‘रघुपति राघव राजा राम’ नाम से भजन संध्या होगी। इसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका अनिका कौर व उनकी टीम भजन प्रस्तुत करेंगी। इसके पश्चात ‘दो गांधी’ पर आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा अपना वक्तव्य देंगे। ‘जनता की अदालत’ में गुरु पवन सिन्हा जी व डॉ प्रवीण तिवारी जी सवाल-जवाब करेंगे। सत्येंद्र सिंह ने आगे बताया कि कार्यक्रम में योग भी होगा। योग गुरु मास्टर चेरिश योग के गुर सिखाएंगे। कार्यक्रम के अंत में ‘गांधी-एक सोच’ नाम से कत्थक नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। यह नाट्य प्रस्तुति कथक गुरु शिखा खरे के सानिध्य में सुष्मिता वासु व उनकी टीम करेगी।

Related Posts

Scroll to Top