विश्व की पहली हिंदी साहिबा-ए-दीवान कवयित्री मनीषा ‘शिखर’ की दीवान-कृति ‘तुम्हारी चाहत में’ (दीवान-ए-शिखर) का भव्य लोकार्पण* शाही अंदाज़ में किया गया। मंच की सभी हस्तियों का पगड़ी और पटका पहनाकर सम्मान किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता शाइर मंगल नसीम जी ने की और ये बताया कि मनीषा ‘शिखर’ ने किस जुनून के साथ इस बेहद जटिल काम को अंजाम दिया। कार्यक्रम का संचालन इटावा से पधारे कवि कुमार मनोज ने किया और मनीषा को अपनी रचनाएँ पढ़कर मनीषा को बधाई दी. मेरठ से गीतकार मनोज कुमार मनोज ने सरस्वती वंदना की और मनीषा शिखर के कई शेर तरन्नुम में सुनाकर खूबसूरत समां बाँधा। पूर्व विधायक पंडित सुदेश शर्मा जी मुख्य अतिथि रहे… उन्होंने मनीषा शिखर को बधाई के साथ स्नेह आशीष दिया और कहा कि मनीषा ‘शिखर’ इससे भी बड़े कार्यक्रम की हक़दार है और मैं बहुत जल्द एक मनीषा के सम्मान में एक बड़ा कार्यक्रम अपनी तरफ से कराऊंगा. इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल से न्यूरो सर्जन डॉ. सुधीर त्यागी मनीषा ‘शिखर’ को बधाई देने के लिए पधारे जिन्होंने मनीषा ‘शिखर के लिए एक स्वरचित कविता सुनाकर बधाई दी और कहा कि मनीषा ने बड़ी मुश्किलों के बीच संसार में पहचान बनाकर बहुत ही बड़ा कार्य किया है…
नोएडा से मनीषा ‘शिखर’ के बेहद अजीज दोस्त मनोचिकित्सक डॉ. सुनील अवाना, जिन्हें मनीषा शिखर ने अपनी दीवान-कृति ‘तुम्हारी चाहत में’ समर्पित की है,आकर अपनी स्नेहिल बधाई दी और कहा कि मनीषा ‘शिखर’ ने एक ऐतिहासिक कार्य किया है, साथ ही ये दीवान उन्हें समर्पित किया जाने पर बेहद ख़ुशी जाहिर की…मनीषा ‘शिखर’ ने इस पल को सबसे खूबसूरत पल बताया…और मनीषा ने बताया कि प्रेम की भावना ने उनसे ये दीवान लिखवाया है और प्रेम को ही जीवन का आधार बताया…मनीषा ने दीवान से कुछ अशआर सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध किया और सदन तालियों से गूँज उठा मनीष ‘शिखर’ के शिक्षक सुमित वर्मा जी ने बताया कि किन परिस्थियों में इस कार्य को अंजाम दिया। और मनीषा को अपना स्नेह आशीर्वाद व बधाई दी। ग़ाज़ियाबाद व मोदीनगर सेंटर से पधारीं ब्रह्माकुमारी विमला दीदी आरती दीदी अन्य भाई-बहनों ने मनीषा ‘शिखर’ को शाल उढ़ाकर व परमपिता शिव की खूबसूरत तस्वीर देकर बधाई दी और विमला बहन ने बताया कि मनीषा को उन्होंने गोद खिलाया था और आज इस तरह संसार में उनकी पहचान देखकर बहुत ख़ुशी जताई। मनीषा के बेटे अक्षय शर्मा ने कहा कि मेरी माँ की इस बड़ी कामयाबी पर मुझे बेहद ख़ुशी है…
मनीषा शिखर को क्षेत्रवासियों ने बुके,तस्वीरे,मूर्तियां व अन्य गिफ्ट देकर बधाई दी और अपने देश की बेटी के संसार में अपनी ऐतिहासिक पहचान बनाने पर अपार ख़ुशी जताई. योगेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम में आये हुए आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।