काकोरी के शहीदों की स्मृति में नुक्कड़ नाटक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

रिपोर्टर : मनोज पांडेय

प्रयागराज। काकोरी बलिदान सप्ताह के उपलक्ष्य में काकोरी के शहीदों की स्मृति कार्यक्रम के चौथे दिन रविवार को क्षेत्रीय अभिलेखागार संस्कृति विभाग, प्रयागराज तथा जिला प्रशासन प्रयागराज की ओर से नुक्कड़ नाटक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप केसरी देवी पटेल सांसद फूलपुर प्रयागराज एवं दिलीप चौरसिया जिला उपाध्यक्ष बीजेपी ने शिरकत की।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोकगायक उमेश कनौजिया द्वारा लोकगीत एवम् इंद्रजीत पटेल द्वारा आल्हा गायन प्रस्तुति द्वारा शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर भोलानाथ कनौजिया जिला विकास जिला, कपिल कुमार उपायुक्त मनरेगा प्रयागराज, गुलाम सरवर पांडुलिपी अधिकारी, राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक प्रयागराज, चंद्रबली पटेल समाजसेवी, रंगबाली पटेल, विकास यादव तथा गणमान्य अतिथिगणों की उपस्थित रही।

Related Posts

Scroll to Top