गाजियाबाद। आज मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी कॉलेज में आजादी का अमृत महोत्सव एग्जिबिशन “राइस इन उत्तर प्रदेश ” का शुभारंभ केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बी.एल.वर्मा द्वारा राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में किया जाएगा। प्रदर्शनी में भारत सरकार के कई कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहेंगे।
राज्यसभा सांसद के मीडिया सलाहकार एवम रेल सलाहकार समिति सदस्य राहुल गोयल ने बताया कि यह एग्जिबिशन 22 से 24 नवंबर तक चलेगी जिसमे राष्ट्रीय एवम प्रदेश स्तर के लगभग 50 संस्थान अपनी उपलब्धियां प्रदर्शित करेंगे। प्रदर्शनी में प्रवेश एकदम निशुल्क है एवम युवा वर्ग के लिए ऐसी प्रदर्शनी काफी लाभदायक होती है एवम गाजियाबाद के सभी स्कूल एवम कॉलेज के विद्यार्थी भी इन विभिन्न संस्थानों की प्रदर्शनी देखकर लाभान्वित हो सकते हैं। इस प्रदर्शनी का आयोजन तरमेह इवेंट्स द्वारा किया गया है जिसने पहले भी ऐसी कई प्रदर्शनियां आयोजित की है।