क्रिसमस पर रोटरी क्लब चिरंजीव विहार ने जरूरतमंदो को कंबल वितरित किए

हिन्द आत्मा संवाददाता

गाजियाबाद। क्रिसमस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ चिरंजीव विहार द्वारा गरीबों एवम जरूरत मंद लोगों को 31 कंबल वितरित किए गए तथा बच्चों को टॉफियां एवम चॉकलेट दिए गए ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष स्मृति खुराना एवम उनके पति अतुल खुराना ने विभिन्न जगहों पर जा कर जरूरत मंद लोगों को कंबल एवम बच्चों को टॉफियां और चॉकलेट दिए ।आज क्रिसमस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ चिरंजीव विहार द्वारा गरीबों एवम जरूरत मंद लोगों को 31 कंबल वितरित किए गए तथा बच्चों को टॉफियां एवम चॉकलेट दिए गए ।

दिल्ली पब्लिक स्कूल फाटक पर कंबल, मेरठ रोड गाजियाबाद पर झुग्गी एवम झोपड़ियों में रह रहे बच्चों को कंबल, टॉफियां एवम चॉकलेट, राज नगर एक्सटेंशन में कंबल एवम क्रिसमस ट्री सजा कर टॉफियां एवम चॉकलेट बांटे गए। कार्यक्रम में 31 जरूरत मंद लोगों को कंबल वितरित किए गए एवम उनके चेहरों पर मुस्कान का अनुभव किया गया।

Related Posts

Scroll to Top