- संगठन व छात्रों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहूंगा: प्रणय राज
हिन्द आत्मा वेब सेवा
हजारीबाग। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड का 23 वां प्रदेश अधिवेशन हजारीबाग में संपन्न हुआ। जिसमें नई प्रदेश कार्यकारिणी का घोषणा हुई। मौजूदा उद्घोषणा के मुताबिक, जहां पूर्व प्रदेश टीएसवीपी संयोजक अभिषेक कुमार को प्रदेश सह मंत्री का दायित्व दिया गया है, वहीं तेजतर्रार युवा नेता प्रणय राज को प्रदेश टीएसवीपी संयोजक बनाया गया है। वहीं पीयूष कुमार और हर्ष कुमार महतो को टीएसवीपी सह संयोजक बनाया गया है।
अपने मनोनयन पर एक प्रेस वक्तव्य जारी करते हुए प्रणय राज ने बताया कि “ये सफलता सिर्फ मेरी नहीं है, बल्कि ये उन सभी साथियों और कार्यकर्ताओं की सफलता है जो
शुरुआत से ही आज तक हर कदम पर हमारा सहयोग करते आ रहे हैं और टीम भावना से काम कर रहे हैं। सभी के सहयोग के साथ ही ये मुकाम संभव हो पाया है। इसलिए
मैं निरंतर अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करूंगा और संगठन व छात्रों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।”