जन्म से अनु-विकसित बच्चों का किया नि:शुल्क होम्योपैथिक उपचार

  • होम्योपैथिक चिकित्सकों ने चौधरी भवन में लगाया 28 वां शिविर

गाजियाबाद। होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा सावित्री देवी शेर सिंह चौधरी चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से जन्म से अनु- विकसित बच्चों के नि:शुल्क होम्योपैथिक इलाज के लिए 28 वां शिविर चौधरी भवन, कविनगर, गाजियाबाद में आयोजित किया गया।

इस शिविर में 20 नये रोगी एवं 80 पुराने शिविर के रोगियों का उपचार किया गया। प्रत्येक रोगी को 3 माह की दवाई दी गई। यह शिविर डॉ. अरुण अरोरा, डॉ. ऋतु सचदेवा, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ.दिपांकर गुप्ता, डॉ. शिव ओम मिश्रा, डॉ.एस. पी. सिंह, डा. शरद टोंक, डॉ. विपुल गोयल, डॉ. नेहा, डॉ. सोनिया शर्मा, डॉ. रैना सचान, डॉ. सिद्धान्त, डॉ. श्रुति भाटिया व डॉ. प्रतिभा पाठक बैकसन कालिज की प्रोफेसर व उनके साथ पीजी स्टूडेन्टस के सहयोग से सम्पन्न हुआ। मधु चौधरी का इस शिविर में विशेष सहयोग रहा।

Related Posts

Scroll to Top