Total Views: 43
जातियों में बंटे हिन्दू एक हों, सनातन धर्म के रक्षक बनें: स्वामी दीपांकर
धामपुर (हिन्द आत्मा)। रविवार को स्वामी दीपांकर की भिक्षा यात्रा का पड़ाव धामपुर में रहा, जहाँ स्थानीय लोगों ने इस मुहिम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और एक एतिहासिक मार्च का वे लोग हिस्सा बने। इस दौरान स्वामी दीपांकर ने कहा कि वो जातियों में बंटे सनातन समाज के लोगों को एक करने के लिए आज धामपुर के सड़कों पर, गलियों में भ्रमण कर रहे थे और शहरवासियों से मात्र एक ही भिक्षा माँगी। वह यह कि मुझे जातियों में बाँटा हिन्दू नहीं चाहिए, बल्कि मुझे एक हिन्दू चाहिए और धर्म सनातन चाहिए, बात ख़त्म। उनकी इस सोच को लोगों ने काफी सराहा।