डॉ. पीएन अरोड़ा ने टीबी के मरीजों को दी 100 पुष्टाहार किट

  • यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के सीएमडी डॉ पी एन अरोड़ा द्वारा इन्हें लिया गया है गोद

गाजियाबाद। शनिवार को साहिबाबाद स्थित ईएसआई हॉस्पिटल साहिबाबाद में टीबी के मरीजों के पुष्टाहार हेतु यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के सीएमडी डॉ पीएन अरोड़ा द्वारा गोद लिए गए गाजियाबाद के टीबी के मरीजों को यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशाम्बी द्वारा 100 पुष्टाहार किट वितरित की गईं।

इस अवसर पर दीपाली गुप्ता (पीपीएम), डॉक्टर आर के शर्मा, राजेंद्र कुमार (एसटीएस), शशिकांत (टीबीएचवी), एम एल खान (ट्रीटमेंट सपोर्टर), दीपक त्यागी, राजवीर, ईरम (टीएस) मौजूद थे।

Related Posts

Scroll to Top