तराना उत्सव-सुरों का एक अनूठा संगम का आयोजन आज

गाजियाबाद। तराना परिवार द्वारा हिंदी भवन, ग़ाज़ियाबाद में एक गीतों से भरी शाम, तराना उत्सव-सुरों का एक अनूठा संगम का आयोजन आज शनिवार को किया जा रहा है।

टीम तराना के सूत्रधार सुयश भाटिया ने यह जानकारी दी कि तराना उत्सव में लगभग 20 गाने प्रस्तुत किए जाएंगे और कार्यक्रम की अवधि लगभग 3 घंटे होगी और तराना उत्सव सुरों का एक अनूठा संगम में एंट्री केवल पास द्वारा ही मान्य होगी।
तराना परिवार के एक अन्य सदस्य राकेश मित्तल ने जानकारी दी कि तराना परिवार में 12 कपल्स हैं जो कि हर महीने लाइव ऑर्केस्ट्रा पर अपने गाने परफॉर्म करते हैं एवम कार्यक्रम में ग़ाज़ियाबाद का मशहूर ऑर्केस्ट्रा दी एक्सीलेंट ऑर्केस्ट्रा अपना संगीत प्रदान करेगा।
राजीव अग्रवाल ने बताया गीतों भरी शाम कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, नगर विधायक अतुल गर्ग एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद मुनिराज ने मुख्य अतिथि होंगे।
सत्येंद्र अत्रेय ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के उत्थान के कार्य करने के लिए पांच सामाजिक योद्धाओं का सम्मान भी किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में नवीन ग्रोवर, श्रीमती रीना गर्ग, दिनेश महाजन इत्यादि भी मौजूद थे।

Related Posts

Scroll to Top