दिल्ली में इंटरनेशनल हुमन राइट्स एंड एंटी करप्शन फाउंडेशन द्वारा किया गया रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

दिल्ली। इंटरनेशनल हुमन राइट्स एंड एंटी करप्शन फाउंडेशन द्वारा शनिवार को दिल्ली के कोसा रॉयल बैंक्वेस्ट हॉल मायापुरी में अवॉर्ड फंक्शन, कल्चरल प्रोग्राम, सिंगिंग परफॉर्मेंस का आयोजन किया गया।

रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई। जिसमें प्रशांत मलिक, विजय कुमार भंसाली, शिरीष गुप्ता और आशीष गर्ग, रविंद्र गुप्ता द्वारा दीप को प्रज्वलित करके इस कार्यक्रम का को शुरूआत की गई।

कल्चरल म्यूजिकल परफॉर्मेंस के अंतर्गत पंजाबी फेमस सिंगर शंकर सहनी और रश्मि रावल, सोनू चंदेला, अंकुर पंवार, साक्षी ने अपने म्यूजिकल परफॉर्मेंस से पूरे प्रोग्राम में समां बांध दिया।

मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली पुलिस से श्रीमती गीता रानी वर्मा एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (हेड क्वार्टर ट्रैफिक), साहिल सेठ ज्वाइंट कमिश्नर, एसबीएस त्यागी ज्वाइंट कमिश्नर एवं चैनमय बिस्वाल एडिशनल ज्वाइंट कमिश्नर आदि रहे।

संगठन के फाउंडर सतीश सिंगला और को फाउंडर गौरव गुप्ता, को फाउंडर शिरीष गुप्ता, चेयरमैन दिल्ली श्याम पोरवाल द्वारा मुख्य अतिथियों का फूल माला से साथ ही स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया।

साथ ही पत्रकार कैटेगरी में मुख्य अतिथि के तौर पर आई एफएसएमएन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता (वरिष्ठ पत्रकार, संपादक शिवराम वाणी) और रजनीकांत तिवारी (वरिष्ठ पत्रकार, संपादक असर न्यूज) और योगेश कश्यप (वरिष्ठ पत्रकार, संपादक सत्यम् लाइव), राजेश शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार, नेशनल थॉट) इत्यादि रहे और समाज में अपने पत्रकारिता का अहम योगदान देने के संदर्भ में इन्हे स्मृति चिन्ह और शाल से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत जिस अंदाज में की गई थी उसका समापन भी उसी अंदाज से किया गया। कार्यक्रम के समापन के लिए एडीशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस श्रीमती गीता रानी वर्मा को स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने अपने वक्तव्य में समाज में संगठन द्वारा किए गए कार्यों को बताया और समाज में एकजुट होकर काम करने की प्रेरणा भी दी और अपने विचार भी रखे।

Related Posts

Scroll to Top