दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने पत्रकारों के अनुरोध पर ओएसडी विनोद गुप्ता को सम्मानित किया

@ कमलेश पांडेय/विशेष संवाददाता

नई दिल्ली। इंडियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एन्ड मीडियम न्यूजपेपर्स के उपाध्यक्ष मुख्यालय रवींद्र गुप्ता के विनम्र अनुरोध पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने अपने कर्तव्य परायण ओएसडी विनोद गुप्ता को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रवींद्र गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से उनके ओएसडी विनोद गुप्ता की मिलनसारिता और कर्तव्यनिष्ठा की काफी प्रशंसा की और कहा कि पिछले 25 वर्षों से वो दिल्ली सरकार में मीडियाकर्मियों से सहयोग करते आ रहे हैं। उपराज्यपाल भवन से विधानसभा तक उन्होंने अपनी कार्यनिष्ठा का लोहा मनवाया है। इसलिए हम सभी पत्रकार गण आपसे अनुरोध करते हैं कि उन्हें भी सम्मानित किया जाए और फिर सहर्ष विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने अपने ओएसडी विनोद गुप्ता को सबके साथ सम्मानित किया, जिससे पत्रकार गण काफी प्रफुल्लित नजर आए। इस अवसर पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एम. इकबाल, राष्ट्रीय ज्वाइंट सेक्रेटरी अशोक कौशिक, दिल्ली प्रदेश प्रभारी रजनीकांत तिवारी, प्रदेश सेक्रेटरी जनरल योगेश कश्यप, मौलाना अनवर अली कासमी, वरिष्ठ पत्रकार कमलेश पांडे, अजय आनंद, सदस्य विनीत गौड, मुकेश सिंगल, पवन कश्यप, राजेश शर्मा, गायत्री, सन्नी चौहान आदि उपस्थित रहे।

Related Posts

Scroll to Top