- बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने की
- इंडियन फेडरेशन ऑफ स्माल एवं मीडियम न्यूजपेपर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं
हिन्द आत्मा वेब सेवा
गाजियाबाद। इंडियन फेडरेशन ऑफ स्माल एवं मीडियम न्यूजपेपर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा राजनगर आरडीसी स्थित राष्ट्रीय हिंदी दैनिक हिन्द आत्मा के कार्यालय पर नववर्ष की प्रथम संध्या वेला पर एक मंगल मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता फेडरेशन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने की।
इस अवसर पर सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकारों के हितार्थ नई ऊर्जा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। सभी ने संगठन को मजबूत करने के लिए अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एम. इकबाल, राष्ट्रीय ज्वाइंट सेक्रेटरी जनरल अशोक कौशिक, दिल्ली प्रदेश सेक्रेटरी योगेश कश्यप, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनीत गौड, विनोद खरे एवम आसिफ खान आदि उपस्थित रहे।
फोटोकैप्शन:- राष्ट्रीय हिंदी दैनिक हिन्द आत्मा के कार्यालय में एक संगठनात्मक मीटिंग के बाद हुए सामूहिक फोटो शेषन के दौरान मौजूद संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एम. इकबाल, राष्ट्रीय ज्वाइंट सेक्रेटरी जनरल अशोक कौशिक, दिल्ली प्रदेश सेक्रेटरी योगेश कश्यप, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनीत गौड, विनोद खरे एवम आसिफ खान आदि।