निरीक्षक नेहा चौहान ने गाजियाबाद को किया गौरवान्वित

गाजियाबाद। लोहिया नगर क्षेत्र के महिला थाना स्थित परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी निरीक्षक नेहा चौहान को लखनऊ में के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ में 1090 चौराहा पर स्थित महिला बाल सुरक्षा संगठन मुख्यालय सभागार में महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर गाजियाबाद की मेहनती और ईमानदार प्रभारी निरीक्षक परिवार परामर्श केंद्र महिला थाना गाजियाबाद को डीजीपी के निर्देशन में एडीजी प्रशांत कुमार ने उनके विशिष्ट कार्यों के लिए उनको प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस की उत्कृष्ट सेवा के लिए उत्तर प्रदेश से 25 महिला पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। 2001बैच की नेहा चौहान कई जनपदों में महिला थाना की प्रभारी रह चुकी हैं, मूल रूप से देहरादून की रहने वाली हैं वर्तमान में परिवार परामर्श केंद्र गाजियाबाद में सेवारत है।

Related Posts

Scroll to Top