Total Views: 30
हिन्द आत्मा वेब सेवा
गाजियाबाद। रिहायशी एरिया पंचशील पार्क में बने कूड़ा घर के विरोध में स्थानीय लोगों ने नगर निगम के जोनल कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। देखा गया कि अपने हाथों में बैनर व पोस्टर पकड़ते हुए श्याम पार्क एक्सटेंशन, नवीन पार्क और पंचशील पार्क के लोगों ने कॉलोनी के बीच में बने कूड़ा घर को कॉलोनी से दूर हटाने के लिए अपनी आवाज बुलंद करते हुए नगर निगम के जोनल कार्यालय पहुंचे और वहां पर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जोनल प्रभारी के नाम ज्ञापन देकर यहां से कूड़ा घर हटाने की मांग की। प्रदर्शन में मुख्य रूप से कल्पना सिंह, कौशल किशोर दुबे, सरदार ग्यान सिंह, आर एस शर्मा, आर पी शर्मा, प्रेम गुप्ता, वाई पी गुप्ता, कनिष्का मावी, रीता दास, रमेश पाल आदि सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।