पार्षद मनोज गोयल ने कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगवाया, वार्ड नम्बर 72 के 105 लोगों ने उठाया लाभ

पार्षद मनोज गोयल ने कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगवाया, वार्ड नम्बर 72 के 105 लोगों ने उठाया लाभ

गाजियाबाद (हिन्द आत्मा वेब सेवा)। रविवार को कौशांबी जयपुरिया एनक्लेव मार्केट में पार्षद मनोज गोयल एवं कौशांबी वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।

पार्षद श्री गोयल ने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली की प्रबंधक डॉ रितु वर्मा और उनकी टीम अंशु द्वारा यह कार्य कराए गए। उन्होंने कहा कि 105 लोगों ने इस कैंप का लाभ उठाया। इससे पहले भी पार्षद द्वारा कौशांबी में कोरोना काल में अनेकों स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगवाए गए थे, जिससे क्षेत्र की जनता को बड़ा लाभ मिला।

इस अवसर पर कौशांबी वेलफेयर एसोसिएशन की जनरल सेक्रेट्री शोभा रानी बरनवाल, समाजसेवी एस आर सिंह, भाजपा नेता अवधेश कटिहार, समाजसेवी मुकुल गुप्ता, डॉ गुल, एनजी प्रसाद सहित काफी संख्या में लोगों ने सहयोग किया।

Related Posts

Scroll to Top