हिन्द आत्मा वेब सेवा
गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा शुक्रवार को वैशाली सेक्टर 2 स्थित गोद लिए हुए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर कोविड हेल्प डेक्स का शुभारंभ किया गया। चिकित्सा केंद्र की प्रबंधक डॉ ऋतु वर्मा द्वारा इसकी शुरुआत की गई है। वहां पर आने वाले सभी लोगों को मास्क व सैनिटाइजर दिया जा रहा है। टेंपरेचर चेक किया जा रहा है। वहीं आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की भी व्यवस्था सेंटर पर की गई है। वहां आने वाले मरीजों को कोविड से बचने के उपाय बताएं जा रहे हैं।
बता दें कि इस सेंटर को पार्षद द्वारा गोद लिया गया है। वर्ष 2020 और 2021 के कोरोना काल में इस सेंटर द्वारा बहुत अच्छा कार्य किया गया था, जिसके फलस्वरूप चिकित्सा केंद्र को काफी इनाम भी मिले। वहीं, वैक्सीनेशन अभियान में जिले में प्रथम आने पर सरकार की तरफ से भी सेंटर की सराहना की गई। यह सेंटर कोविड से बचाव तथा होने पर हर तरह की मदद करता है। इस अवसर पर रश्मि, पवित्रा, अंशु, महावीर, कनकराय व प्रेमलता उपस्थित रहे।
