पार्षद मनोज गोयल ने प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली में बाल टीकाकरण अभियान की शुरुआत की

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अब हर रोज किया जाएगा बच्चों का टीकाकरण, शुरू हुआ अभियान

@ हिन्द आत्मा वेब सेवा

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अब हर रोज बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। अब रविवार को भी बाल टीकाकरण का कार्य किया जाएगा। इसी कड़ी में आज की शुरुआत प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली में वार्ड नम्बर 2 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा की गई। इस बारे में उन्होंने बताया कि इस केंद्र के प्रबंधक डॉ ऋतु वर्मा की देखरेख में यह कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि काली खांसी, गलघोटू, पीलिया, टीवी और खसरा जैसी जानलेवा बीमारियों से टीकाकरण से ही बचाव होता है, इसलिए सरकार ने इसे रोज लगवाने का दृढ़निश्चय किया है। इस अवसर पर बच्चों को पार्षद गोयल द्वारा फ्रूटी बांटी गई। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति अवधेश कटिहार, शिव शंकर उपाध्याय तथा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से रश्मि, मोहित, पवित्रा, रोशन, सर्वेश, महावीर उपस्थित रहे।

फोटोकैप्शन:- प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली में बाल टीकाकरण अभियान की शुरुआत करते हुए वार्ड नम्बर 72 के निगम पार्षद मनोज गोयल, साथ में हैं केंद्र प्रबंधक डॉ ऋतु वर्मा।

Related Posts

Scroll to Top