@ हिन्द आत्मा वेब सेवा
गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 72 के निगम पार्षद और वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज गोयल ने जनपद के दिग्गज ओबीसी नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की।
इस मौके पर उन्होंने भगवान खाटू श्याम जी की प्रतिमा भेंट की और कहा कि योगी टू सरकार को बहुमत दिलाने में मंत्री कश्यप ने ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत से बड़ी भूमिका निभाई थी। ततपश्चात उनके मंत्री बनने से गाजियाबाद समेत पूरे उत्तरप्रदेश में पार्टी और अधिक मजबूत हुई है। उन्होंने ओबीसी वर्ग को भाजपा के साथ मजबूती से जोड़े रखा है।
इस अवसर पर पार्षद समर्थक भाजपा नेता अवधेश कटिहार व शिव शंकर उपाध्याय ने भी मंत्री कश्यप को बधाई दी और कहा कि उनके प्रयास से जनपद में सुख-शांति का माहौल कायम रहेगा और गाजियाबाद महानगर का औद्योगिक व कारोबारी विकास सम्भव हो सकेगा।
# फोटोकैप्शन:- उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप के जन्मदिन पर हार्दिक बधाई देते हुए पार्षद मनोज गोयल, अवधेश कटिहार व शिव शंकर उपाध्याय।