प्राचीन संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर, वसुंधरा में प्रबंधक नरेंद्र भारद्वाज ने नववर्ष विशाल भंडारा का आयोजन किया

# मंदिर प्रबंधक नरेंद्र भारद्वाज और विजय लक्ष्मी भारद्वाज ने की पूजा अर्चना 

हिन्द आत्मा वेब सेवा

गाजियाबाद। रविवार को नववर्ष के अवसर पर प्राचीन संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर सह कुलदेवी-देवता मंदिर, वसुंधरा सेक्टर 16-बी के प्रबंधक नरेंद्र भारद्वाज ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती विजय लक्ष्मी भारद्वाज के साथ विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर परिसर में किया। इस अवसर पर
जीएचबी फाउंडेशन, साहिबाबाद साइट 4, प्रह्लादगढ़ी, वसुंधरा, गाजियाबाद के चेयरमैन नरेंद्र भारद्वाज और विजय लक्ष्मी भारद्वाज ने मंदिर परिसर स्थित श्री रामदरबार जी, श्री राधा-कृष्ण दरबार जी, श्री दुर्गा माता जी, श्री हनुमान जी, श्री शिव दरबार जी, श्री सूर्य देव जी, श्री चन्द्र देव जी, श्री मंगल देव जी, श्री बुद्धदेव जी, श्री बृहस्पति देव जी, श्री शुक्रदेव जी, श्री शनिदेव जी, श्री राहुदेव जी, श्री केतु देव जी, श्री गणेश जी, श्री सरस्वती जी, श्री संतोषी माता जी, श्री शीतला माता जी की मनोहारी प्रतिमा के समक्ष विधि-विधान पूर्वक पूजन-हवन करने के पश्चात भोग लगाया। ततपश्चात वेदपाठी ब्राह्मणों, अपने स्वजनों, परिजनों, मित्रजनों और स्थानीय गणमान्य लोगों को अपने हाथों से भोजन करवाया। कुछ लोग जो किसी कारणवश नहीं आ सके, उनके घर पर भी प्रसाद भिजवाया।

प्राचीन संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर, प्रह्लादगढ़ी-वसुंधरा के प्रबन्धक नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि नववर्ष का उत्सव सभी धर्मों के लोगों के द्वारा पूरे हर्ष व उल्लास पूर्वक मनाया जाता है। इस मौके पर समाज के गरीब लोगों को भी भरपेट भोजन मिल सके, इसलिए हमने विशाल भंडारे के माध्यम सभी लोगों को भोजन कराया, ताकि सबके घर-परिवार में सुख-शांति व प्रसन्नता का आलम बना रहे।

इस मौके पर मंदिर प्रबंधक नरेंद्र भारद्वाज, महेश भारद्वाज, सुरेन्द्र भारद्वाज, मनोज भारद्वाज, फॉक्स स्काई के प्रबंधक द्वय सचिन भारद्वाज व मनीष भारद्वाज, अनन्या भारद्वाज,
सुशील उपाध्याय, मीडिया प्रभारी कमलेश पाण्डेय, उमा शंकर शर्मा, पी एन शर्मा, राजू पण्डित रहीशपुर वाले, इन्द्रपाल प्रधान, मनोज भारद्वाज, मोहन सिंह राणा, सचिन भारद्वाज, पं. प्रभाशंकर वशिष्ठ, अशोक पण्डित, जय कुमार, सिराजुद्दीन व वासुदेव शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Posts

Scroll to Top