- बहराइच, यूपी के डीएम डॉ दिनेश चंद्र सिंह को मिला ईसीआई का ‘सर्वश्रेष्ठ चुनावी अभ्यास पुरस्कार 2022’
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आगामी 25 जनवरी को
मानेकशॉ सेंटर, दिल्ली छावनी, दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में मिलेगा पुरस्कार
कमलेश पांडेय/विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। भारत का चुनाव आयोग (ईसीआई) ने यूपी के जिला मजिस्ट्रेट, बहराइच डॉ दिनेश चंद्र सिंह को ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड 2022’ के लिए चुना है। आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मानेकशॉ सेंटर सभागार, दिल्ली छावनी, दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। वहीं, डीएम डॉ सिंह को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने की सूचना के बाद उन्हें अधिकारियों, कर्मचारियों, गणमान्य लोगों व मीडिया कर्मियों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रकट की हैं।
# 4 आईएएस और 3 आईपीएस को मिला यह पुरस्कार
बता दें कि आयोग के सचिव संतोष कुमार द्वारा जारी एक विभागीय पत्र के मुताबिक इस प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वालों की सूची में सामान्य पुरस्कार की कोटि में शिवानंद सुर्वे, एसपी, चुराचंदपुर, सुरक्षा प्रबंधन, मणिपुर; डॉ. दिनेश चंद्र, डीईओ बहराइच, चुनाव प्रबंधन, उत्तर प्रदेश; डॉ. राजेश देशमुख, डीईओ एवं कलेक्टर, पुणे, मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन, भागीदारी और अभिनव उपाय, महाराष्ट्र; पंकज राय, जिला निर्वाचन अधिकारी (डीसी), बिलासपुर, मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी और अभिनव उपाय, हिमाचल प्रदेश; डॉ निपुण जिंदल, डीईओ कांगड़ा, आईटी पहल, हिमाचल प्रदेश; थोकचोम किरणकुमार डीईओ, इंफाल वेस्ट, इनोवेटिव मेज़र्स, मणिपुर और गुरप्रीत खैरा, डीईओ, अमृतसर, सुगम चुनाव, पंजाब के नाम शामिल हैं।
# तीन अधिकारियों को मिला विशेष पुरस्कार
वहीं, विशेष पुरस्कार पाने वालों में प्रवीण वोल्वोटकर, संयुक्त निदेशक आईटी/सहायक श्रम आयुक्त और राज्य नोडल अधिकारी, विशेष पुरस्कार, आईटी पहल, गोवा; नरसिम्हा एन. कोमार, आईपीएस एडीएल, पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) और राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, सुरक्षा प्रबंधन, गुजरात और मस्तू दास, सहायक सीईओ, ईवीएम-वीवीपैट, उत्तराखंड के नाम शामिल हैं।
# 1-1 अधिकारी को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, राज्य पुरस्कार और मीडिया पुरस्कार
वहीं, सरकार के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले विभाग/एजेंसी/पीएसयू में केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, इंफाल, सर्वश्रेष्ठ सरकार विभाग, मणिपुर को, सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार पाने वालों में मनीष गर्ग, आईएएस, सीईओ-सह-प्रमुख सचिव (चुनाव), हिमाचल प्रदेश, मतदाताओं की शिक्षा और चुनावी भागीदारी को और
राष्ट्रीय मीडिया पुरस्कार के लिए समाचार सेवा प्रभाग, ऑल इंडिया रेडियो, नई दिल्ली को चुना गया है।
# पुरस्कार मिलने की सूचना पर डीएम बहराइच डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने जताया कार्यगत संतोष
इस बारे में डीएम डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा, “ईसीआई ने एक पत्र द्वारा मुझे इस पुरस्कार के बारे में सूचित किया है, जिसके मद्देनजर मैं 24 एवं 25 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली जाऊंगा और यह पुरस्कार ग्रहण करूँगा।” उन्होंने जागरूक मतदाताओं, राजनीतिक दलों, मीडिया, आम जनता, बूथ स्तर के अधिकारियों और अन्य सभी कर्मचारियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। जिला मजिस्ट्रेट ने निष्पक्ष चयन प्रक्रिया के लिए ईसीआई को भी धन्यवाद दिया और कहा कि पुरस्कार के लिए नामित किए जाने के बाद उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। वो अपने स्वजनों-परिजनों के साथ उत्साहित महसूस कर रहे हैं।
# केंद्रीय चुनाव आयोग के सचिव संतोष कुमार ने जारी एक विभागीय पत्र में दिया है इस कार्यक्रम का विस्तृत ब्यौरा
बता दें कि केंद्रीय चुनाव आयोग के सचिव संतोष कुमार ने दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को सर्वश्रेष्ठ चुनावी आचरण पुरस्कार, 2022 के संबंध में पत्र लिखते हुए कहा है कि इस विषय के संदर्भ में मुझे यह बताने का निर्देश हुआ है कि आयोग ने अनुबंध-I में दिए गए राष्ट्रीय पुरस्कार-2022 के लिए अधिकारियों/संगठनों का चयन किया है। इसलिए सीईओ कार्यालय को अपने राज्य/संघ राज्य क्षेत्र में सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई संदेश भेजना चाहिए और पुरस्कार विजेताओं की भागीदारी की पुष्टि करनी चाहिए।
# पुरस्कृत अधिकारियों से लिया गया संक्षिप्त और महत्वपूर्ण विवरण
सीईओ से अनुरोध है कि पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के निम्नलिखित विवरण 21 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे तक तत्काल प्रस्तुत करें। जिसमें पहला, एनवीडी ब्रोशर के लिए चयनित पुरस्कार विजेताओं के किए गए कार्यों और उपलब्धियों को कवर करने वाला एक संक्षिप्त सारांश लगभग 100 शब्दों में। दूसरा, पुरस्कार विजेताओं का एक मिनट का वीडियो जिसमें उनकी सर्वोत्तम प्रथाओं और नवाचारों को शामिल किया गया है। ये वीडियो एनवीडी समारोह के दौरान प्रदर्शित किए जाएंगे। तीसरा, पुरस्कार विजेताओं के एक पासपोर्ट आकार के फोटो सहित चार हाई रेजोल्यूशन फोटोग्राफ और उनके सर्वोत्तम अभ्यासों/नवाचारों से संबंधित तीन फोटोग्राफ। चतुर्थ, उपरोक्त विवरण तुरंत rahul.24@eci.gov.in पर भेजे जा सकते हैं।
# राज्य अतिथि गृह में ठहरेंगे पुरस्कृत अधिकारी गण
वहीं, सभी पुरस्कार विजेताओं के लिए, संबंधित मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से अनुरोध है कि वे दिल्ली में स्टेट गेस्ट हाउस में अपने टिकट की व्यवस्था के साथ-साथ ठहरने की व्यवस्था भी करें। नोडल के साथ सभी पुरस्कार विजेताओं और संपर्क के समन्वय और सुविधा के लिए सीईओ कार्यालयों द्वारा एक नोडल अधिकारी स्वीप नियुक्त किया जा सकता है। इसके अलावा, आयोग से संपर्क अधिकारी (एलओ) भी नियुक्त किए जा चुके हैं, ताकि एलओएस अधिक जानकारी और आमंत्रण कार्ड के लिए तुरंत संपर्क कर सकें।
# राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आगामी 25 जनवरी को
मानेकशॉ सेंटर, दिल्ली छावनी, दिल्ली में आयोजित होगा पुरस्कार सम्मान समारोह
बताया गया है कि यह पुरस्कार आगामी 25 जनवरी को
मानेकशॉ सेंटर, दिल्ली छावनी, दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 2023 में प्रदान किया जाएगा।
सभी पुरस्कार विजेताओं को 24 जनवरी, 2023 को एएन (लगभग दोपहर 12:00 बजे से) दिल्ली में मानेकशॉ सेंटर, दिल्ली छावनी में रिहर्सल के लिए उपस्थित होने की आवश्यकता है। उचित समय पर सही समय बता दिया जाएगा। वहीं, रसद/टिकट व्यवस्था में किसी भी कठिनाई के लिए, आपका कार्यालय नीचे उल्लिखित नोडल व्यक्ति- पहला, राहुल कुमार, अनुभाग अधिकारी, 9304417767,
rahul.24@cci.gov.in
और दूसरा सुश्री रोशन कुमार वत्स, एएसओ, 9810413496, roshan.vatsa@gmail.com से संपर्क कर सकता है।