गाजियाबाद। हिन्दी भवन में 15 अक्तूबर की शाम को स्व. पंडित हर प्रसाद शास्त्री जी की जन्म शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
वहीं फ़ेडरल वे वाशिंगटन एवं लाँग आयलंड, यूएसए में भी जन्म शताब्दी समारोह के रूप में पूजा एवं काव्य गोष्ठीयॉ की गई। शास्त्री जी की ज्येष्ठ पुत्री शकुन शर्मा एवं कनिष्ठ पुत्री मधु शर्मा और ज्येष्ठ पुत्र सत्य प्रकाश शर्मा ने मिलकर अपने पूज्य पिता श्री की जन्म शताब्दी अपने अपने निवास स्थानों पर काव्य गोष्ठीयों के रूप में आयोजित की। शकुन शर्मा पिछले 15 वर्षों से ये समारोह आयोजित कर अपने पूज्य पिताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करती आ रही हैं।
हरप्रसाद शास्त्री चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि आप सभी को विदित है कि हमारे पिताजी ने अपने जीवन काल में हिन्दी का अनेकों रूप में प्रचार किया। शकुन जी अपने निवास स्थान पर छोटी मोटी गोष्ठी आयोजित करके अपने शहर सियटल में हिन्दी का प्रचार करती आ रही है। स्वर्ग में विराजे हमारे पूज्य पिताजी हमारे मध्य उपस्थित न हो कर भी हमारी इन कोशिशों से अति हर्षित होंगे।
हमारा समस्त परिवार यूं ही मिल जुल कर अपने पूज्य पिताजी को याद करता रहे एवं उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता रहे, बस यही समस्त शास्त्री परिवार की आरज़ू है।