गाजियाबाद। गाजियाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ने बताया कि प्रदेश के जनपदों में विगत 02 दिन से अविरल वर्षा तथा दिनांक 10-10-2022 को मौसम विभाग द्वारा वर्षा की भविष्यवाणी को दृष्टिगत रखते हुए
ज़िलाधिकारी राकेश कुमार सिंह गाजियाबाद के आदेशानुसार जनपद में कक्षा 01 से कक्षा 12 तक संचालित बेसिक/माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० प्रयागराज से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों, सी०बी०एस०ई०/आई०सी०एस०ई० से समबद्धता प्राप्त विद्यालय, मदरसा शिक्षा बोर्ड, संस्कृत विद्यालयों एवं परिषदीय विद्यालयों में दिनांक 10-10-2022 का अवकाश घोषित किया जाता है। दिनांक 11-10-2022 को उक्तवत् समस्त विद्यालय निर्धारित समयानुसार संचालित होंगें।अ तः जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद द्वारा दिये गये आदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।