- लोगों ने बिजली विभाग हाय हाय के नारे लगाते हुए कहा कि मल्टीपल मीटर लगाने से सोसाइटी बर्बाद हो जाएगी
गाजियाबाद (हिन्द आत्मा डॉट कॉम)। एक्सप्रेस ग्रीन्स संघर्ष समिति, वैशाली सेक्टर 1 के बैनर तले ई.जी.ए.ओ.ए एवं समस्त एक्सप्रेस ग्रीन्स निवासियों ने यूपीपीसीएल के मल्टी मीटर कनेक्शन लगाने के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन किया। लोगों ने बिजली विभाग हाय हाय के नारे लगाते हुए कहा कि मल्टीपल मीटर लगाने से सोसाइटी बर्बाद हो जाएगी। इस बारे में सुनील गुप्ता ने बताया कि बिजली विभाग इस मामले में तानाशाही वाला रवैया अपना रहा है, जिसका भारी विरोध किया जाएगा। यदि विभाग और सरकार हमारी मांगे नहीं मानेंगी तो आगामी नगर निगम चुनाव में लोगों के प्रतिरोध का उसे सामना करना पड़ेगा।
वहीं, इस धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही वार्ड नम्बर 72 के कार्यवाहक निगम पार्षद और वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज गोयल वहां पहुंचे। उन्होंने क्षेत्रीय निवासियों को समझाया कि उच्च अधिकारियों से बात करके इस समस्या का समाधान कराया जाएगा। इस पर लोग उनकी बात से सहमत हो गए और पार्षद मनोज गोयल जिन्दाबाद के गगनभेदी नारे लगाये।