मोदीनगर शुगर मिल के बकाया गन्ना भुगतान के लिए जिलाधिकारी से मिले रालोद पदाधिकारी

गाजियाबाद। आज राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मोदीनगर शुगर मिल के बकाया गन्ना भुगतान व ब्याज के संबंध में जिलाधिकारी से मिला। जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने यह मांग की कि फरवरी माह का 14 करोड़ रुपया का भुगतान दीपावली से पहले होना चाहिए।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी को आदेश कर 20 अक्टूबर तक भुगतान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने 24 करोड़ की आर सी है उसकी भी वसूली के आदेश दिए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह, गन्ना समिति के चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी, राष्ट्रीय सचिव सरदार इंदरजीत सिंह टीटू, पूर्व महानगर अध्यक्ष रविंद्र चौहान, सतेंद्र तोमर, राम भरोसे लाल मोर्य, भूपेंद्र बॉबी, संजीव ढिंढार, अजीत खंजरपुर, योगेंदर पतला, राहुल मनोटा आदि उपस्थित रहे।

Related Posts

Scroll to Top