Total Views: 45
- यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी, गाजियाबाद में 74 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया
गाजियाबाद (हिन्द आत्मा वेब सेवा)। गुरुवार को यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी, गाजियाबाद में 74 वाँ गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा हॉस्पिटल परिसर में झंडोत्तोलन किया गया। इस मौके पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा हमारे देश के संविधान निर्माताओं के अवदानों को याद किया गया और देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग व बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर हॉस्पिटल के चिकित्सागण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सबों को राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत रहते हुए रोगियों की अहर्निश सेवा करते रहने की शपथ दिलाई गई।