हिन्द आत्मा – गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वाधान में लगातार मांग , विरोध और प्रदर्शन किया जा रहा है जिसके उपरांत उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश झा और डीजीएम आर.एस.यादव ने लोहामंडी क्षेत्र का दौरा किया,पैदल घूम कर गहरे गहरे गड्ढे और उड़ती हुई धूल और क्षतिग्रस्त सड़कों को अपनी आंखों से देखा और चिंता व्यक्त की । डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल ने बताया कि पूर्व के कई वर्षों से लोहा व्यापारियों की ओर से संगठन द्वारा यह मांग उठाई जा रही है कि यहां पर गहरे गहरे गड्ढे होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं और धूल उड़ने के कारण वायु प्रदूषण अपनी चरम सीमा पर है जिसके कारण यहां पर कार्य करना मुश्किल तो हो ही रहा है सांस लेने में भी लोगों को असुविधा हो रही है खासकर गरीब मजदूरों,कर्मचारियों और लोहा व्यापारियों के स्वास्थ्य पर बहुत ही विपरीत प्रभाव पड़ने लगा है।
गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारियों के साथ मंडल के सभागार में बैठक के दौरान उपस्थित दोनों अधिकारियों ने आश्वासन दिया और अवगत कराया कि शीघ्र ही प्रस्ताव बन चुका है जो शासन के पास भेज दिया जाएगा और आशा व्यक्त की कि कार्य प्रारंभ करके टूटी सड़कों और गड्ढों से लोहामंडी को निजात दिलाई जाएगी । परंतु लोहा व्यापारी और गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के पदाधिकारी गण संतुष्ट नहीं थे क्योंकि पिछले कई वर्षों से इस तरह के आश्वासन दिए जाते रहे हैं परंतु जब से लोहा मंडी की स्थापना हुई है कोई भी मरम्मत की और विकास के कार्य छोटे-मोटे कार्यों को छोड़कर लोहामंडी क्षेत्र में नहीं किए गए हैं ना जाने किन अज्ञात कारणों से लोहा मंडी क्षेत्र की अनदेखी लगातार की जा रही है जिससे अब व्यापारियों में निराशा भरा आक्रोश पैदा हो रहा है । अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने अन्य पदाधिकारियों के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण को संबोधित एक ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक को दिया और एक ज्ञापन डीजीएम औद्योगिक विकास प्राधिकरण को दिया साथ ही सभी उपस्थित व्यापारियों ने बड़ी ही विनम्रता से निवेदन किया कि अविलंब कार्य शुरू नहीं किया गया तो मजबूर होकर लोहा व्यापारियों को सड़क पर उतरना पड़ेगा और एक बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे ।
कल की बैठक में और लोहा मंडी क्षेत्र के भ्रमण करके निरीक्षण कराने में यूपीसीडा के अधिकारियों के साथ डॉ.अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त जय कुमार गुप्ता, अमरीश जैन, अविनाश चंद्र, सतीश बंसल ,महेश गुप्ता, विपुल गर्ग,मनीष गुप्ता, कपिल जैन, विकास जैन, संजय बंसल,मुकेश जैन,सुधीर जैन,सुरेश चंद गुप्ता, संजय गोयल,सतीश चंद बंसल,प्रदीप बंसल इत्यादि के अतिरिक्त काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
