रुकूँगा नहीं, थकूँगा नहीं, जातियों में अब बटूँगा नहीं: स्वामी दीपांकर

गाजियाबाद। हिंदुओं के एक होने की याचना लेकर स्वामी दीपांकर की भिक्षा यात्रा एक बार फिर से गाज़ियाबाद के अटोर नंगला गांव पहुंची, जहां के युवाओं का जोश और उत्साह रविवार की भारी बरसात भी रोक नहीं पाई। क्योंकि देववृंद, सहारनपुर के संत का उद्देश्य साफ़ था कि रुकूँगा नहीं, थकूँगा नहीं, जातियों में अब बटूँगा नहीं, हिन्दू मतलब हिंदू बात ख़त्म।

उनके इस विचार को लोगों ने आत्मसात कर लिया और प्रण किया कि सनातनी हिन्दू अब जातियों में नहीं बटेंगे। उपरोक्त गांव में भी एक स्वर से 5 गाँव के लोगों ने ये संकल्प लिया कि अब हिन्दू जातियों में विभाजित नहीं होंगे, क्योंकि हमलोग सिर्फ हिंदू हैं और सनातन धर्म ही हमारा धर्म है।

Related Posts

Scroll to Top