Total Views: 44
गाजियाबाद। देश के जाने माने व गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ रोबॉटिक सर्जन डॉ आशीष गौतम रविवार 9 अक्टूबर को रोबॉटिक सर्जरी के बारे में फेसबुक पर लाइव रहकर जानकारी देंगे। यह जानकारी डॉ गौतम ने अपने फेसबुक पेज पर स्वयं साझा की है। डॉ गौतम ने बताया कि रोबॉटिक सर्जरी को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए वह ये लाइव सेशन करने जा रहे हैं। उनका कहना है कि कुछ लोग बिना जानकारी के ही इस सर्जरी को लेकर मन में भय पाल लेते हैं, ऐसे लोगों के मन में इस प्रकार की सर्जरी को लेकर जो भी सवाल हों वह इस लाइव सेशन में पूछ सकते हैं। रविवार को यह सेशन डॉ. आशीष गौतम के फेसबुक पेज पर शाम साढ़े 5 बजे शुरू होगा।https://facebook.com/events/s/myths-and-facts-of-robotic-sur/669028074789340/