लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने भारतीय सड़क कांग्रेस के 81वें वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन

लखनऊ। शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग राज्यमंत्री एवं केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री डॉ. जनरल वी.के. सिंह और उत्तर प्रदेश में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने भारतीय सड़क कांग्रेस के 81वें वार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन किया।

सड़क से समृद्धि के संकल्प के साथ उत्तर प्रदेश में सड़क और सेतुओं के बढ़ते नेटवर्क को भी प्रस्तुत किया गया। उत्तर प्रदेश लगभग 4 लाख किमी सड़कों के विशाल नेटवर्क वाला प्रदेश है जहां 162 दीर्घ सेतु 479 लघु सेतु एवं 70 रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण हुआ है। प्रतिदिन लगभग 10 किमी नई सड़क का निर्माण एवं 9 किमी सड़कों का चौड़ीकरण/सुदीकरण हो रहा है।

Related Posts

Scroll to Top