वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता के नाम को साजिश के तहत किया जा रहा है बदनाम

हिन्द आत्मा संवाददाता

गाजियाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापारी नेता अजय गुप्ता ने बताया कि कुछ समाचार पत्रों में एक भ्रामक खबर छापी जा रही है कि कोई अजय गुप्ता नाम के शख्स द्वारा कवि नगर मार्केट में होली के चंदे की उगाही कर रहा है और लोगों से जबरन पैसे की मांग कर मेरा नाम बदनाम करने की साजिश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार सोनू अग्रवाल नामक एक दुकानदार ने भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा को लिखे एक शिकायती पत्र में कहा है कि कवि नगर केबी-127 निवासी अजय गुप्ता पुत्र श्री ब्रजपाल गुप्ता जोकि अपने आप को भाजपा का पदाधिकारी बताता है ने कविनगर बी ब्लॉक के दुकानदारों से होली के चंदे के नाम पर 1100- 1100 रुपए प्रति दुकानदार से मांग कर रहा है परंतु पैसे न देने पर वह उनकी दुकान के बाहर रखे सामान को नगर निगम से उठवाने की धमकी दे रहा है और तो और मार्केट में बने सार्वजनिक शौचालय को भी बंद कराकर चला गया है। वहां के दुकानदारों ने अजय गुप्ता के आतंक से बचाने की मांग भाजपा महानगर अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष से की है।

Related Posts

Scroll to Top