![]()
![]()
वार्ड नम्बर 74 के वसुंधरा सेक्टर 13 में पार्क सौंदर्यीकरण को लेकर हुआ अभूतपूर्व विकास कार्य
गाजियाबाद (हिन्द आत्मा वेब सेवा)। वार्ड नम्बर 74 स्थित सेक्टर 13 यूएनआई पॉकेट सेंटर पार्क में पार्षद निधि द्वारा पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य क्षेत्रीय पार्षद आशा भाटी और पार्षद प्रतिनिधि नरेश भाटी की देखरेख में किया गया है, जिससे इस कॉलोनी में चार चांद लग चुकी है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय आर डब्ल्यू ए और यहां के मूल निवासी मुकेश सिंह भाटी, विजय कुमार मिश्रा, जयप्रकाश अवस्थी आदि की मांग पर इस पार्क की दीवार, फुटपाथ, कारपेट घास, हाई मास्क लाइट और बेंच लगवाई गई। वहीं साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा के विधायक निधि से पार्क में नि:शुल्क ओपन जिम एवं बेंच लगवाई गई। इससे स्थानीय लोग प्रसन्नचित हैं और सभी सरकारी जनसुविधाओं का लाभ उठाकर स्वस्थ रह रहे हैं।
वहीं विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि मोदी-योगी-शर्मा की ट्रिपल इंजन सरकार में वसुंधरा समेत साहिबाबाद, गाजियाबाद क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ है। हमारे क्षेत्र में जनहित के कार्य करवाने में बीजेपी नेता नरेश भाटी व पार्षद आशा भाटी सदैव ततपर रहती हैं। इसके लिए हमलोग उनके आभारी हैं।