- साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष क्षेत्रीय समस्याओं को उठाकर अविलंब कार्रवाई की अपेक्षा जताई
कमलेश पांडेय/विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। टीएचए के बीजेपी नेताओं ने साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर संपन्न मंडल स्तरीय बैठक में इंदिरापुरम, खोड़ा-मकनपुर और तुलसी निकेतन से जुड़ी कतिपय महत्वपूर्ण समस्याओं पर उनका ध्यान आकृष्ट करके एक अच्छी पहल की है और जनप्रतिनिधि होने का असली दायित्व निभाया है। इसलिए हम सभी स्थानीय नेतागण समस्त क्षेत्र वासियों की तरफ से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और माननीय विधायक सुनील शर्मा जी का बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हैं।
वार्ड नम्बर 87 की पार्षद निर्मला त्यागी और बीजेपी नेता व पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, किसान मोर्चा भाजपा सलेक चंद त्यागी ने इस बारे में अपने व्हाट्सएप्प संदेश में बताया कि विधायक के इस नेक पहल से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है। वहीं, वार्ड नम्बर 72 के पार्षद मनोज गोयल, वार्ड नम्बर 89 की पार्षद मधु सिंह भाटी व बीजेपी नेता राजकुमार सिंह, वार्ड नम्बर 74 की पार्षद आशा भाटी व बीजेपी नेता नरेश भाटी, वार्ड नम्बर 54 की पार्षद मंजू त्यागी और बीजेपी नेता विनीत त्यागी, वार्ड नम्बर 76 की पार्षद शिवानी सोलंकी और बीजेपी नेता गौरव सोलंकी आदि ने टीएचए में एक सरकारी हॉस्पिटल और एक सरकारी स्कूल खोले जाने हेतु निर्णायक पहल करने के लिए क्षेत्रीय विधायक सुनील शर्मा का आभार प्रकट किया है।
बता दें कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ आयोजित हुई मेरठ मंडल स्तरीय जनप्रतिनिधियों की बैठक के क्रम में गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह, गाजियाबाद विधायक अतुल गर्ग, मुरादनगर विधायक अजीतपाल त्यागी, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, मोदीनगर विधायिका डॉ मंजू सिवाच आदि जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर रहना हुआ।
इसी क्रम में साहिबाबाद विधायक की हैसियत से मेरे द्वारा खोड़ा में पेयजल की समस्या के शीघ्र निवारण हेतु मॉनिटरिंग कमेटी बनाने, ट्रांस हिंडन में शीघ्रताशीघ्र एक हॉस्पिटल और एक अच्छे स्कूल की स्थापना किये जाने, तुलसी निकेतन में भवनों के नवनिर्माण और इन्दिरापुरम में अतिक्रमण आदि विषयों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से चर्चा की। जिसके बाद मुख्यमंत्री जी ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन देते हुए आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इन सभी पर कार्य होगा, जिससे क्षेत्रीय जनता को प्रसन्नता मिलेगी।