विश्व कल्याण के लिए अखण्ड मॉ बग्लामुखी महायज्ञ का आयोजन

  • महायज्ञ में 24 घटें में दी जायेंगी 5 लाख आहूति
    गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित एसएससी ब्लूसम में विश्व कल्याण के लिए अखण्ड मॉ बग्लामुखी महायज्ञ का रविवार प्रात: 9 बजे से शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम संयोजक आचार्य सूर्यांश ने बताया कि विश्व एवं हमारे देश में आये दिन आ रही आपदाओं, विश्व शांति एवं अपने भारतवर्ष के कल्याण हेतु मॉ बग्लामुखी के अखण्ड महायज्ञ का अयोजन किया जा रहा है। जोकि रविवार प्रात: 9 बजे से शुरू होकर सोमवार प्रात: बजे पूर्णाहूति के साथ सम्पन्न होगा। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दश महाविद्या में माँ बगलामुखी का आठवाँ स्थान है। ये विजय प्राप्ति की देवी है। कलिकाल में माँ बगलामुखी की साधना होम से शीघ्र फल मिलता है। माँ बगलामुखी धन ऐश्वर्य की देवी है। इनकी साधना से कार्य में आ रहे विघ्न समाप्त होते हैं और साधक को धन ऐश्वर्य व श्रेष्ठ मार्ग की प्राप्ति होती है।
    आचार्य सूर्यांश ने बताया कि माँ बगलामुखी के प्रभाव से शत्रु की वाणी व बुद्धि का स्तम्भन हो जाता है। वाद विवाद व मुकदमे में विजय प्राप्त होती है। वर्तमान जरा ओर मरण वाले संसार में हर मनुष्य को शास्त्र के अनुसार 1 घंटे जप और हवन की आवश्यकता है।
    उन्होंने कहा कि हवन में आहूति देने वाले को आवश्यकतानुसार माँ भगवती पीताम्बरा स्वरूप में आप के सर्जन हेतु माँ पीताम्बरा का ये यज्ञ आपके त्रय—ताप हरेगा।
    उन्होंने भक्तों की सुविधा के लिए बताया कि 5 लाख आहूति से अभिमन्त्रित माँ बगलामुखी लॉकेट यन्त्र भी उपलब्ध होगा।

Related Posts

Scroll to Top