Total Views: 24
मेले का उदघाटन 10 के स्थान पर 12 अक्टूबर को होगा
गाजियाबाद। लायंस क्लब गाजियाबाद एकता द्वारा आयोजित होने वाले शिल्प ग्राम मेले के लिए क्लब की पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा राजनगर, सैक्टर—5 रामलीला मैदान में भूमि पूजन एवं हवन किया गया। इस आयोजन में मेला चेयरपर्सन ला0 सुनीता गोयल, अध्यक्ष ला0 अनीता तलवार, ला0 प्रेमलता, ला0 रश्मि अग्रवाल, ला0 मोनिका, ला0 कुसुम करवां आदि सभी सदस्यों ने हवन में भाग लिया। इस अवसर पर पीआरओ पूनम गर्ग ने बताया कि भारी वर्षा के कारण मेले का उदघाटन 10 अक्टूबर के स्थान पर 12 अक्टूबर को किया जाएगा।