सम्मान केवल छात्र का नहीं बल्कि उसके गुरुजनों और परिजन सभी का होता है: राकेश कुमार सिंह

 

# विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी, डीएम राकेश कुमार सिंह एवं सीडीओ विक्रमादित्य सिंह मलिक की गरिमामयी उपस्थिति में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण जनपद स्तरीय 22 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह में किया गया सम्मानित

# सम्मान केवल छात्र का नहीं बल्कि उसके गुरुजनों और परिजन सभी का होता है: राकेश कुमार सिंह

# किसी भी पुरस्कार को पाने के लिए त्याग जरूरी: विक्रमादित्य सिंह मलिक

# मेहनत ही सफलता की कुंजी: अजीत पाल त्यागी

# बुलंदियों पर चढ़ना महत्वपूर्ण नहीं है, बुलंदियों पर रहना महत्वपूर्ण है: राजेश कुमार श्रीवास्तव

# छात्र-छात्राओं को प्रशस्त्रि पत्र, मोमेंटो, 21-21 हजार रुपए का चेक व टैबलेट देकर किया गया सम्मानित

# आज देश भर में बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे छात्रों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की “परीक्षा पे चर्चा”

# जनपद के सभी स्कूलों में इस कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण

# कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का किया गया आयोजन

# जनपद के बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहे छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

कमलेश पांडेय/विशेष संवाददाता
गाजियाबाद। वर्ष 2022 में माध्यमिक शिक्षा परिषद उ.प्र. प्रयागराज की हाईस्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण जनपद स्तरीय मेधावी 22 छात्र-छात्राओं को विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी के द्वारा जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के महात्मा गाँधी सभागार कक्ष में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि माननीय विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने छात्र-छात्राओं को प्रशस्त्रि पत्र, मोमेंटो, 21-21 हजार रुपए का चेक व टैबलेट देकर सम्मानित किया।

# भारत को डिजीटल भारत बनाने का सपना देखते हैं पीएम-सीएम, उनके सपने को पूरा करने की कड़ी में यह है महत्वपूर्ण कदम: अजीत पाल

इस अवसर पर मा. विधायक अजीतपाल त्यागी ने छात्र-छात्राओं से कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भारत को डिजीटल भारत बनाने का सपना है। उनके इस सपने को पूरा करने की कड़ी में यह महत्वपूर्ण कदम है। छात्र-छात्राओं का इस सपने को पूरा करने में सबसे बडा योगदान है। वह डिजी शक्ति अभियान के तहत मिलने वाले लैपटॉप, टैबलेट का सदुपयोग कर तकनीक के क्षेत्र में आगे बढें।

# छात्रों के सुनहरे भविष्यों को पूरा करने के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है: राकेश कुमार सिंह

वहीं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सम्मानित होने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्रों के सुनहरे भविष्यों को पूरा करने के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है। यह सम्मान सिर्फ छात्रों का नहीं बल्कि उनके जनपद, स्कूल, शिक्षकों व अभिभावकों का है जिन्होंने उन्हें शिक्षा की ओर बढाया है।

# जो मेहनत करता है वह सम्मान का हकदार होता है: विक्रमादित्य सिंह मल्लिक

वहीं मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने भी सम्मानित हुए छात्रों को शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने कहा कि जो मेहनत करता है वह सम्मान का हकदार होता है। जिन मेधावी छात्र-छात्राओं ने यह सम्मान प्राप्त किया है उन्होंने वास्तव में कुछ न कुछ त्याग करके मेहनत की है। उम्मीद है कि यह पुरस्कार उन्हें और आगे बढ़ने की और मेहनत करने की प्रेरणा देगा।

कार्यक्रम के दौरान मा. प्रधानमंत्री एवं मा. मुख्यमंत्री का सजीव प्रसारण छात्र-छात्राओं ने अधिकारियों के साथ सुना। वहीं तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली से मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सजीव प्रसारण “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा में बेहतर करने के लिए जो सुझाव मांगे गए, उनको मा. प्रधानमंत्री के द्वारा नोट किया गया एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने के लिए प्रेरित किया गया।

# इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 में अव्वल रहे इन छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान

जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आज सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं जिनको प्रशस्त्रि पत्र, मोमेंटो, 21 हजार रुपए का चेक व टैबलेट देकर सम्मानित किया गया, में इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 में चित्रा चौधरी महर्षि दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज गोविंदपुरम, काजल बघेल जीसी इंटर कॉलेज खोड़ा कॉलोनी, सुहानी सीआरएस इंटर कॉलेज पावी लोनी सादकपुर, रिया महर्षी दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज गोविंदपुरम, कहकशा महर्षी दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज गोविंदपुरम, हर्ष वर्धन महर्षि दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज गोविंदपुरम, प्रशांत आदर्श नवजीवन इंटर कॉलेज संगम विहार लोनी, महक रानी महर्षि दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज गोविंदपुरम, अलीना महर्षी दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज गोविंदपुरम, विशाल लोनी इंटर कॉलेज लोनी एवं गरिमा त्यागी कृष्णा इंटर कॉलेज निवाड़ी रहे।

# हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 में अव्वल रहे इन छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान

इसी प्रकार हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 में विकास महर्षि दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज गोविंदपुरम, खुशी महाकवि सूर संस्कृत ई.का. खुर्रमपुर संतवास मुरादनगर, अनामिका नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज सिहानी, मिल्ली अनामिका गर्ल्स इंटर कॉलेज लोनी, मानसी पूर्ण ज्ञानांजलि इंटर कॉलेज बसंतपुर सैथली, ध्रुव चौधरी श्री सनातन धर्म इंटर कॉलेज गाजियाबाद, चित्रांश पवार डॉ के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स ई.का. मोदीनगर, रोहित जे.आर.इंटरनेशनल हा.से. स्कूल लोनी, केतन गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रावली कलाँ, अभिषेक कुमार श्री सनातन धर्म इंटर कॉलेज गाजियाबाद एवं लक्की कुमार सागर महर्षी दयानंद विद्यापीठ इंटर कॉलेज गोविंदपुरम गाजियाबाद है, जिनको आज सम्मान समारोह में प्रशस्त्रि पत्र, मोमेंटो, 21 हजार रुपए का चेक व टैबलेट देकर सम्मानित किया गया।

# जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया धन्यवाद ज्ञापन

कार्यक्रम का समापन जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव के उद्बोधन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि बुलंदियों पर चढ़ना महत्वपूर्ण नहीं है, बुलंदियों पर रहना महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर स्कूलों की प्रधानाध्यापक, अभिभावक व छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा द्वारा किया गया।

Related Posts

Scroll to Top