Total Views: 29
गाजियाबाद। केनरा बैंक व इसमें विलय हुए सिंडिकेट बैंक के अवकाश प्राप्त अधिकारियों की संस्था सीनियर केनरा ईट्स ग्रुप का पंचम स्थापना दिवस शनिवार को लायन्स क्लब कविनगर गाजियाबाद में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत हवन पूजा से हुई उसके बाद मार्च माह में जन्मे सदस्यों का जन्मदिन मनाया गया।इस अवसर पर पीहू गुप्ता का नृत्य, प्रेमपुरी गाजियाबाद के पंडित जी प्रेमचंद शर्मा की मंडली द्वारा होली के भजन कीर्तन प्रस्तुत किये गए।
कार्यक्रम के विशेष सहयोगियों के रूप में पी. के. अग्रवाल, पुष्पेंद्र मल्होत्रा, सुशील गुप्ता आदि रहे।
कार्यक्रम का समापन लंच व उपहार वितरण से हुआ।
कार्यक्रम का सफल संचालन सी.एस. गुप्ता ने किया।