मनोज पांडेय/हिन्द आत्मा
प्रयागराज। विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी के उ प्र प्रान्त द्वारा आयोजित “विवेकानन्द सन्देश यात्रा” लखनऊ से प्रारम्भ होकर प्रदेश के 21 जनपदों से होते हुये लखनऊ में 23 जनवरी को पूर्ण होगी। यह यात्रा 18 जनवरी को काशी से चलकर सायं 4 बजे प्रयागराज में प्रवेश करेगी। सायं 5 से 7 बजे हिन्दुस्तान एकेडमी में “विमर्श” कार्यक्रम के माध्यम से स्वामी जी का सन्देश जन जन तक पहुंचाया जायेगा। 19 जनवरी को प्रातः ज्वाला देवी विद्या मन्दिर प्रांगण में योग एवं “विवेकानन्द जयन्ती” पर आयोजित प्रतियोगिता में सफल छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा, तत्पश्चात स्वामी विवेकानन्द चौराहे से सुभाष चौराहे तक शोभा यात्रा, पुष्पाँजलि एवं सन्देश उद्घोष यात्रा सम्पन्न होगी।
भारत की सनातन संस्कृति को समृद्ध बनाने एवं स्वामी जी के विचारों को विश्वभर में पहुंचाने का अथक प्रयास विवेकानन्द केन्द्र कर रहा है। केन्द्र द्वारा आयोजित समस्त कार्यक्रमों में प्रयागराज की जनता की उपस्थिति सादर निवेदित है।