गाजियाबाद। 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हिंदी साहित्य अकादमी के तत्त्वावधान में देशभर से चुने गए 11 नवोदित कवियों को “बेचैन नवरत्न काव्य चेतना सम्मान” से अलंकृत किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक कवि अनुभव शुक्ला एवं कवयित्री शिखा दीप्ती ने बताया की कार्यक्रम में जहां एक ओर अकादमी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से अध्यक्ष कवि सौरभ जैन सुमन, महासचिव उमंग गोयल एवं कोष प्रभारी डॉ. प्रतीक गुप्ता समारोह में उपस्थित रहेंगे। वहीं दूसरी ओर ओज के शीर्षस्थ कवि डॉ. हरिओम पंवार नवोदितों की कविताएं स्वयं सुनेंगे। सायं काल देश की लोकप्रिय कवयित्री डॉ. अनामिका जैन अम्बर विराट कवि सम्मेलन के दौरान सभी 11 कवियों को अलंकृत करेंगी।
अनुभव शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम श्री महाराजा अग्रसेन भवन निकट पुराना बस अड्डा लोहिया नगर के सभागार में होगा प्रथम सत्र प्रातः 11 बजे से शुरू होगा जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. हरिओम पंवार होंगे एवं अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ जैन सुमन करेंगे। 13 अगस्त को ही सायं काल 7 बजे से अग्रसेन भवन में होने वाले विराट कवि सम्मेलन की अध्यक्षता स्टार कवियित्री डॉ. अनामिका जैन अम्बर करेंगी। कार्यक्रम संचालन सौरभ सुमन करेंगे और काव्यपाठ मनोज चौहान, कमल आग्नेय, मोहन मुंताजिर, डॉ. प्रवीण राही, अनुभव शुक्ला, शिखा दीप्ति, वेद ठाकुर, उमंग गोयल, प्रतीक गुप्ता आदि करेंगे।
इस अवसर पर समारोह संरक्षक अजय जैन, मुख्य अतिथि विभु बंसल चेयरमैन नगर पालिका पिलखुवा, स्वागताध्यक्ष रामअवतार जिंदल, दीप प्रजवलनकर्ता अतुल गुप्ता और विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल गर्ग, विकास बंसल, राकेश छारिया, तरुण गर्ग, आलोक जैन आदि उपस्थित रहेंगे।