13 यूपी कन्या वाहिनी एनसीसी कैडेट्स ने लघु नाटिका के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया

गाजियाबाद। शनिवार 15 अप्रैल को 13 यूपी कन्या वाहिनी एनसीसी के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत राज नगर स्थित राम पार्क तथा नेहरू नगर स्थित पार्क व उसके आसपास के क्षेत्र को साफ किया गया।

स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत कैडेटों ने लघु नाटिका के माध्यम से लोगों को सफाई के महत्व से अवगत कराते हुए, उन्हें जागरूक किया। इसके साथ ही पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस स्वच्छता अभियान में वाहिनी के 200 कैडेटों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। इस मौके पर कैडेट्स के उत्साहवर्धन के लिए 13 यूपी कन्या वाहिनी एनसीसी गाजियाबाद के पदाधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Posts

Scroll to Top