निगम पार्षद मधु सिंह भाटी ने अपने क्षेत्र में ट्री ट्रिमिंग के कार्य करवाए

  •  पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार सिंह भाटी ने ट्री ट्रिमिंग में दिया योगदान 

गाजियाबाद, (हिन्द आत्मा वेब सेवा)। वार्ड नम्बर 89 अंतर्गत वैशाली सेक्टर 5 की विभिन्न गलियों व सोसाइटियों में पेड़ों की ट्रिमिंग का कार्य क्षेत्रीय पार्षद मधु सिंह भाटी और पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार सिंह भाटी के अनुरोध पर गाजियाबाद नगर निगम के वसुंधरा जोन द्वारा कराया गया।

वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार सिंह ने निगम पार्षद श्रीमती भाटी के हवाले से बताया कि नगर निगम के कुशल ऑपरेटर व कर्मचारियों के द्वारा पेड़ों की ट्रिमिंग का कार्य ग्रीन स्ट्रीट, त्रिवेणी, रचना डबल स्टोरी, कारवां, कल्पना, तिवारी चौक आदि पर किया गया।

उन्होंने बताया कि पिछले काफी समय से स्थानीय लोगों की शिकायतें आ रही थी कि वृक्षों की टहनियों के बेतरतीब ढंग से बढ़ जाने के कारण रात्रि प्रकाश और धूप लोगों को नहीं मिल पा रही है। साथ ही सड़क के डिवाइडर और कॉलोनियों की सुंदरता भी प्रभावित हो रही है। इसलिए क्षेत्रीय पार्षद व उनकी टीम के अथक प्रयासों से ट्री ट्रिमिंग का कार्य संपादित किया जा सका।

इसके लिए उन्होंने नगर आयुक्त जितेंद्र गौड़, अपर नगर आयुक्त गण, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज सिंह एवं जोनल प्रभारी त्रिपाठी का आभार प्रकट किया है।

Related Posts

Scroll to Top