‘All around knee’  सेमिनार का आयोजन 

हिन्द आत्मा –  गाजियाबाद क्लब द्वारा All around knee का एक  सेमिनार का आयोजन  किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि नागरिक व परिवहन राज्यमंत्री (रा) मा० वीके सिंह द्वारा उसका उदघाटन किया गया। उन्होने अपने निजी हड्डी रोग के अनुभवों को साइरा किया व वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषका सम्मान किया। डॉ० नरेश चन्द, डॉ० दिनेश कंसल, डॉ केके तिल, डॉ राकेश हांडा व राजीव आनन्द इन रोग विशेषज्ञों में विगत 40 वर्ष से सेवायें दी है। इस सेमिनार में दिल्ली एनसीआर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से 250 में शिरकत की अपने विचार साझा किये। इस सेमिनार मे आधुनिक रोबोटिक सर्जरी से घुटना से लेकर विभिन्न प्रकार के घुटनों के चर का इलाज के तरीकों को बताया गया।
इस सेमिनार के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार संतोष सिंह, डॉ० अम अग्रवाल तथा आयोजन अध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र सिंह सेकेटरी डा० रिजवान कोषाध्यक्ष डॉ गर्ग, डॉo अपूर्व अग्रवाल, डॉ० आलोक शर्मा, डॉ० शरद गुप्ता, डॉ० मनु गौतम, डॉ० विजय बत्रा, डॉ० अचल स्वामी, डॉ० एम सक्सेना, डॉ अजय पंवार, तथा जी ओ सी के सभी सदस्यों ने सेमिनार में भाग लिया।

Related Posts

Scroll to Top