ऑल इंडिया हेल्थ केयर वर्कर एसोसिएशन एवं धरमशिला नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा 13 अगस्त से 15 अगस्त को होगा सम्मान समारोह का आयोजन

गाजियाबाद। ऑल इंडिया हेल्थ केयर वर्कर एसोसिएशन एवं धरमशिला नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा 13 अगस्त से 15 अगस्त को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यत: तीन कैटेगरी बनाई गई है। इसके लिए हेल्थ फॉर ऑल, सोशल वेलफेयर, एनिमल वेलफेयर के लिए लोगों को चिन्हित किया गया है और उन्हें इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

राज नगर एक्सटेंशन के सभी सोसाइटी इसके एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव मेंबर्स को इसमें निमंत्रण दिया गया है। कुछ सोशल वर्कर्स जो राजनगर एक्सटेंशन में काफी सालों से काम कर रहे हैं उनको भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही में एनिमल वेलफेयर के लिए भी कुछ लोगों को सम्मानित किया जा रहा है।
ऑल इंडिया हेल्थ केयर वर्कर एसोसिएशन के 1 साल पूरे होने के उपलक्ष में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
ऑल इंडिया हेल्थ केयर वर्कर एसोसिएशन के फाउंडर डॉ. गौरव सक्सेना, डॉ. आर. ममता सक्सेना ने बताया की समाज में हेल्थ के प्रति जागरूकता होनी चाहिए जिससे लोग अपना जीवन स्वस्थ बिता सके।

Related Posts

Scroll to Top