गाजियाबाद लोकसभा हो या साहिबाबाद विधानसभा सीट बिना पूर्वांचलियों के कांग्रेस कभी भी नहीं जीत सकती

गाजियाबाद। के०एन० पाण्डेय पूर्व प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी चुनाव प्रचार समिति, लखनऊ ने जारी एक वक्तव्य में कहा कि गजियाबाद लोक सभा सीट पर 40% और साहिबाबाद विधानसभा में 50% वोट पूर्वांचलवासियों का है। इसमें से लगभग 65% पूर्वांचलवासी कांग्रेस के साथ हुआ करते थे। लेकिन 2009 के चुनाव में कांग्रेसियों के स्थानीय और बाहरी मानसिकता ने पूर्वांचल के वोटरों को अपने से दूर कर दिया। जिसका परिणाम रहा कि इसमें से 80% मतदाता भाजपा के लोक सभा प्रत्याशी पूर्वांचल के बड़े राजपूत नेता राजनाथ सिंह के साथ जा कर खड़े हो गये और उनकी जीत सुनिश्चित कर दी। उसके बाद दिन प्रतिदिन कांग्रेसियों ने कुछ पूर्वांचल के लोगों को अपमानित करने का काम जारी रखा। इतिहास गवाह है कि पूर्वांचल ने गजियाबाद में विधायक भी जितवाये, सांसद के रूप में सुरेंद्र गोयल को जितवाया था तथा हमेशा कम से कम 10 से 15 पार्षद भी पूर्वांचल अपने दम पर जितवाने में अहम भूमिका निभाता था।
ऐसा नहीं है कि पूर्वांचल के लोग भाजपा के साथ बहुत खुश है लेकिन पूर्वांचलवासियों के साथ कांग्रेसियों का सौतेलापन व्यवहार आज भी जारी है। गजियाबाद कांग्रेस के संगठन में महानगर हो या ज़िला, प्रदेश कांग्रेस हो या अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कहीं भी पूर्वांचल वालों को स्थान नही दिया गया। जब की आज भी चाहे 10% ही पूर्वांचल के लोग कांग्रेस साथ हो वो उपेक्षित है। जिस दिन कांग्रेस का संगठन और स्थानीय कांग्रेसी पूर्वांचल के लोगों को अपना सामंजस्य स्थापित कर लेगे उस दिन से गजियाबाद में कांग्रेस पुन: स्थापित हो जाएगी।
जिसका एक ही विकल्प है कि यदि कांग्रेस पार्टी किसी पूर्वांचलवासी को गजियाबाद से चुनाव लड़ाती है तो जीत सुनिश्चित है। क्यों कि यहाँ पूर्वांचल में कोई जात पात या ऊँच-नीच का भेद भाव नहीं है। वह सिर्फ़ पुर्वांचलीय है। सैकड़ों किलोमीटर दूर वह अपनी रोज़ी रोटी के लिए आया था और आज एक अच्छे मुक़ाम पर स्थापित है। कांग्रेस पार्टी को गहनता से इस पर आत्म मंथन करना चाहिए।

Related Posts

Scroll to Top