सीएम योगी 5 मई को गाजियाबाद में भरेंगे हुंकार

  • भाजपा महापौर व पार्षदों, चेयरमैन व सभासदों की जीत के लिए करेंगे चुनावी जनसभा।

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव व नगर पालिका चुनाव में भाजपा महापौर व पार्षदों, चेयरमैन व सभासदों की जीत पक्की करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 5 मई को स्थानीय कवि नगर रामलीला मैदान में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में रैली करने आ रहे है। उनका कार्यक्रम तय हो गया है। हालांकि चुनावी रैली का समय अभी निर्धारित नही हुआ है। बता दें कि निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान 4 मई को है। चार मई के चुनाव होने के बाद मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय हो गया है। भाजपा निकाय चुनाव को पूरी गंभीरता से ले रही है। मुख्यमंत्री योगी की रैली से भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश है।

Related Posts

Scroll to Top