अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कॉलेज इकाई हुई गठित

गाजियाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ग़ाज़ियाबाद महानगर द्वारा मेवाड़ कॉलेज की इकाई गठित की गई। जिसमें कॉलेज इकाई अध्यक्ष बने ऋतिक नागर इकाई मंत्री बने। संयम राणा, तुषार पोसवाल, आदित्य कुमार, दीक्षांत नागर, अभिषेक डेढ़ा बने उपाध्यक्ष। राजीव यादव, करण तोमर, निखिल नागर, शिवम नागर, शिवम बैसला बने सहमंत्री। हर्ष पंडित बने सोशल मीडिया संयोजक, हेमंत भाटी सोशल मीडिया सह संयोजक, भानु नगर मीडिया संयोजक, दीपांशु राज मीडिया सह संयोजक, विशाल अग्निहोत्री एसएफएस संयोजक, प्रियांशु गुप्ता एसएफ़एस सह संयोजक, तुषार कसाना एसएफ़डी संयोजक, वरुण ठाकुर एसएफडी सह संयोजक, हर्ष प्रधान व्यावसायिक शिक्षा संयोजक, ऋषभ गौड़ व्यावसायिक शिक्षा सह संयोजक, युवरांश गौड़ कला मंच संयोजक, पीयूष शर्मा कला मंच, सह संयोजक जिया उल मुस्तफ़ा जातीं, प्रत्यक्ष तोमर, मोहित बिष्ट, देवांश तोमर, हर्षित पंडित, सुनील चौधरी बने इकाई कार्यकारिणी सदस्य। उक्त जानकारी तनिष्क शिशोदिया महानगर सहमंत्री द्वारा दी गई।

Related Posts

Scroll to Top