Total Views: 754
- प्रेस क्लब ऑफ इंडिया का वार्षिक चुनाव संपन्न
- गौतम लाहिरी अध्यक्ष, मनोरंजन भारती उपाध्यक्ष एवं नीरज ठाकुर बने जनरल सेक्रेटरी।
नई दिल्ली। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया का वार्षिक चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ जिसके परिणाम मतगणना उपरांत रविवार को घोषित किए गए। इस बार प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव में गौतम लाहिरी पैनल ने अपनी जीत का परचम लहराकर 21 की 21 सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया।
इस बार आए परिणाम में वरिष्ठ पत्रकार गौतम लहरी अध्यक्ष, मनोरंजन भारती उपाध्यक्ष, नीरज ठाकुर जनरल सेक्रेटरी, ज्वाइंट सेक्रेटरी मेहताब आलम एवं मोहित दूबे कोषाध्यक्ष चुने गए।
घोषित किए गए परिणामों में गौतम लाहिरी को 861 एवं उनके प्रतिद्वंद्वी प्रशांत टंडन को 271 मत प्राप्त हुए।
उपाध्यक्ष पद मनोरंजन भारती को 927 एवं उनके प्रतिद्वंद्वी प्रमोद शर्मा को 159 मत प्राप्त हुए।
सेक्रेटरी जनरल पद पर नीरज ठाकुर को 812 प्रदीप श्रीवास्तव को मात्र 283 मतों में ही संतोष करना पड़ा। ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर मो. मेहताब आलम को 704 एवं उनके प्रतिद्वंद्वी केवीएनएसएस प्रकाश को 327 मत प्राप्त हुए।
कोषाध्यक्ष पद पर मोहित दूबे को 692, राहुल चोपडा 209 एवं अतुल मिश्रा को 156 मतों पर ही संतोष करना पड़ा।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी विजयी 16 सदस्यों में आशीष कुमार, अशरफ अली, आशीष गुप्ता, जतिन गांधी, मानवेंद्र वशिष्ठ, मयंक सिंह, मेघा ढलिया, मोहम्मद अब्दुल बारी मसूद, नलिनी रंजन मोहंती, प्रज्ञा सिंह, रविंद्र कुमार, शंकर कुमार आनंद, सुनील नेगी, सुरभि कंगा, तेलापारोलू श्रीनिवासा राव, विनीता ठाकुर विजयी हुए।